Home एक नज़र में पांचवी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रेम प्रकाश पुरोहित ने 50 प्लस आयु...

पांचवी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रेम प्रकाश पुरोहित ने 50 प्लस आयु वर्ग में 03 पदक जीत बढ़ाया चमोली पुलिस का मान।

47
0

देहरादून में आयोजित पांचवी उत्तराखण्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में जो कि मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है । उक्त प्रतियोगित में सभी जनपदों के लगभग 200 से अधिक पुरुष/महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चमोली पुलिस में कार्यरत प्रेम प्रकाश पुरोहित* द्वारा उक्त प्रतिय़ोगिता में प्रतिभाग करते हुए 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक,

गोला फेंक में स्वर्ण पदक तथा त्रिकूद में कांस्य पदक अपने नाम कर चमोली पुलिस का मान बढ़ाया।*पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा उक्त को पदक प्राप्त करने पर पुलिस कार्यालय में सम्मानित कर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है ओर बताया कि इस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ ट्रैक पर भी अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट करेंगे तो इससे आने वाली पीढ़ी को भी प्रोत्साहन मिलेगा और बच्चे इससे सीखेंगे जिससे उनके व्यक्तित्व का उत्कृष्ट विकास होगा।
प्रेम प्रकाश पुरोहित ने बताया कि हर व्यक्ति को अपनी दैनिक जिम्मेदारी के साथ अपने फिटनेस पे जरूर ध्यान देना चाहिए। अगर फिट रहेंगें तो दैनिक जीवन की सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाएंगे।

Previous articleमहिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 12वी कक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं और नंदा गौरा योजना की लाभान्वित छात्राओं के साथ विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सीधा संवाद किया
Next articleबोलेरो वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 03 घायल, एक की मौत, SDRF ने किया रेस्क्यू।*