Home Uncategorized 25 जुलाई 2022 को गर्भ गृह से बाहर आकर भक्तों को दर्शन...

25 जुलाई 2022 को गर्भ गृह से बाहर आकर भक्तों को दर्शन देंगी घुड़साल गांव की मां इंद्रामती ।

38
0

चमोली के दशोली ब्लॉक के घुड़साल गांव की मां इंद्रामती भगवती 25 जुलाई को गर्भ गृह से बाहर आकर भक्तों को दर्शन देंगी । मां इंद्रामती छेत्र भ्रमण कर भक्तों के घर घर जा कर उनके कष्टों का निवारण करेंगी । मां भगवती केदार धाम में बाबा केदार के द्वार भी जाएंगी। बता दें कि मां भगवती इंद्रामती छेत्र की आराध्य देवी हैं मां इंद्रामती का शक्ति पीठ दशोली ब्लॉक के घुड़साल गांव में स्थित है यन्हा मां दक्षिण काली स्वरूप में विराजमान है तथा मां इंद्रामती के नाम से विख्यात है । कहा जाता है की मां का ये सौम्य स्वरूप वरदायी एवम अत्यंत फलदायी होता है । जो भी भक्त यहां पहुंचकर मां के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन करता है मां उसके सभी दुखों को हर लेती है। यन्हा पहुंचने के लिए नंदप्रयाग से सड़क मार्ग से 7 किमी दूरी तय करनी पड़ती हैं। मां के द्वार पर प्रति दिन भक्तों का तांता लगा रहता है यहां भक्तो की हर मनोकामना पूरी होती हैं । भक्त अपने कष्टों को लेकर मां के द्वार पहुंचते हैं और मां से मनौतियां मांगते हैं । कहा जाता है की मां इंद्रामती अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करती है मां इंद्रामती भगवती इससे पूर्व वर्ष 2017 में बदरीनाथ की यात्रा के लिए गर्भ गृह से बाहर आयी थी । उसके पश्चात अब भक्तो के कष्टों के निवारण के लिए मा 25 जुलाई को गर्भ गृह से बाहर आएंगी। इस दौरान मां इंद्रामती भक्तो के बुलावे पर घर घर जा कर उनके कष्टों को हरती है।