- एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने पहुंचाया चिकित्सालय
गोपेश्वर। चमोली के गैरसैंण विकास खंड के उजेटी गांव में पेयजल लाइन सुधारीकरण करने गया एक व्यक्ति पहाड़ी से गिरकर घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायल को रेस्क्यू कर चिकित्सालय भर्ती करा दिया है। घटना मंगलवार देर शाम की होने के चलते घायल को बुधवार को सीएचसी गैरसैंण में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उजेटी गावं निवासी धीरेंद्र सिंह मंगलवार को गांव से 7 किमी की दूरी पर स्थित पेयजल लाइन के स्रोत के सुधारीकरण के लिये गया था। जहां काम के दौरान पहाड़ी से पैर फिसलने से वह खाई में जा गिरा जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद यहां एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर देर शाम धीरेंद्र का खाई से निकाला। रेस्क्यू में लगे समय से रात होने क चलते टीम और ग्रामीणों द्वारा धीरेंद्र को बुधवार को सीएचसी गैरसैंण में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
Comments are closed.