Home उत्तराखंड लाटू धाम पहुंची विश्वनाथ जगदीशिला डोली

लाटू धाम पहुंची विश्वनाथ जगदीशिला डोली

121
0

..
ग्रामीणों ने डोली का किया भव्य स्वागत
भक्तों नें मनौती मांगी
श्रद्धालुओं को आशीष देकर डोली भराडी बाराही मंदिर, कपकोट में रात्रि विश्राम के लिए रवाना

वाण/देवाल।

बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला की 23 वीं डोली रथ यात्रा मंगलवार को देर शांय धुनार घाट गैरसैंण से वाण गांव में पहुंची। जहां ग्रामीणों ने डोली का भव्य स्वागत किया। बुधवार को सुबह डोली वाण गांव में स्थित भगवान लाटू देवता के मंदिर में पहुंची और पूजा अर्चना के पश्चात नंदा देवी चौक में श्रद्धालुओं को आशीष वचन दिया और उनकी कुशलक्षेम की कामना करते हुये रात्रि विश्राम के लिए डोली भराडी बाराही मंदिर, कपकोट के लिए रवाना हो गयी। वाण गांव लाटू मंदिर के पुजारी खीम सिंह, लाटू मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य हाट कल्याणी कृष्णा सिंह बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा सिंह पहाडी, ग्राम प्रधान वाण पुष्पा देवी, धामती देवी, खिलाप सिंह, जमुना देवी, ऊखा देवी, उषा देवी, मोहन सिंह, हुकुम सिंह, हरपाल सिंह, कुंवर सिंह बिष्ट सहित समस्त ग्रामीणों नें डोली रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।

गौरतलब है कि बाबा विश्वनाथ और माँ जगदीशिला की ये 23 वी डोली रथ यात्रा आयोजित हो रही है। टिहरी जनपद के ग्यारह गांव हिदांव के विशोन पर्वत से 11 मई 2022 को शुरू हुई थी और हरिद्धार से प्रारंभ होकर उत्तराखंड के 13 जिलों की 10 हजार पांच सौ की दूरी तय करने के पश्चात 9 जून 2022 को गंगा दशहरे के दिन विशोन पर्वत के नीलाछाड में सम्पन्न होगी।

 

बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला की 23 वीं डोली रथ यात्रा में यात्रा संयोजक पूर्व शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी, यात्रा के अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला, मीडिया प्रभारी इंद्र भूषण बडोनी, इंजीनियर जी डी रतूडी, कमल रतूडी, प्रकाश गौड, आनंद फरस्वाण, महावीर राणा, उदय राम चमोली, मनोज राणा, परमवीर सिंह पंवार, लव्बू नौटियाल, कुंदन सिंह राणा, ढोल वादक श्याम लाल और धन्नीलाल सहित अन्य लोग शामिल हैं।