Home उत्तराखंड भारतीय स्टेट बैंक की ई लॉबी को कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में खोले...

भारतीय स्टेट बैंक की ई लॉबी को कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में खोले जाने की मांग

50
0

कर्णप्रयाग: भारतीय स्टेट बैंक की ई लॉबी को कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में खोले जाने की मांग को लेकर कर्णप्रयाग के ब्यापारियों ने आज एसबीआई के ब्रांच मैनेजर को ज्ञापन सौपा , व्यापारियों का कहना है कि कर्णप्रयाग में एसबीआई की शाखा बाजार से दूर होने के कारण ब्यापारियों का समय बर्बाद होता है साथ ही बैंक में भीड़ होने से ब्यापारियों को लाइन में खड़ा होना पड़ता है जिससे ब्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जिसको लेकर कर्णप्रयाग के ब्यापारियों ने ब्रांच मैनेजर को मुख्य बाजार में ई लॉबी खोले जाने को लेकर ज्ञापन दिया । एसबीआई कर्णप्रयाग के ब्रांच मैनेजर विवेक ग़ैरवाल ने बताया कि पूर्व में एसबीआई द्वारा कर्णप्रयाग में लगाए गए ऋण मेले में ब्यापारियों द्वारा मुख्य बाजार में ई लॉबी खोले जाने की मांग की ञई थी जिसका कि आज हमें प्रस्ताव भी प्राप्त हो गया है । हम जल्द ही ब्यापारियों की मांग के अनुरूप मुख्य बाजार में ई लॉबी खोल दी जाएगी जिसके बाद ब्यापारियों को पासबुक प्रिंटिंग , एटीएम , और केश जमा व चैक जमा करने के लिए बैंक नही आना पड़ेगा ।