Home उत्तराखंड नीति गांव के पास धौली गंगा पर बनी झील के पानी का...

नीति गांव के पास धौली गंगा पर बनी झील के पानी का रिसाव का समाधान हो: अतुल सती

23
0

जोशीमठ:जोशीमठ से लगभग 80 किलोमीटर आगे नीति मलारी सीमा की तरफ नीति गांव से डेढ़ किलोमीटर पहले धौली नदी पर एक झील बनी है । झील लगभग 20 से 30 मीटर लम्बी व 15 से 20 मोटर चौड़ी है ।
यह झील देखने में सुंदर नीले रंग की है । उच्च हिमालय क्षेत्र में इस तरह की झील का बनना कोई खास अचरज की बात नहीं । किन्तु यह झील नदी के बहाव के विपरीत बनी है ।

झील बनने का कारण है सड़क निर्माण का मलबा । जो किसी निर्धारित डंपिंग जोन में डाले जाने के बजाय सीधे नदी के हवाले किया जा रहा है । इस झील के आगे नदी के रास्ते में जगह जगह बड़े बड़े बोल्डरों व मलवे के ढेर के ढेर लगे हैं । जो किसी भी समय नदी के पूरे बहाव को रोक सकते हैं । जो कि छोटी सी बरसात में भी बड़े खतरे का कारण बन सकता है ।
2013 की आपदा के बाद गठित चोपड़ा कमेटी ने साफ तौर पर इस बात को कहा कि आपदा की विभीषिका को बढ़ाने में जल विद्युत परियोजनाओं द्वारा नदियों में डाले गए मलवे की बड़ी भूमिका थी ।
किसी भी आपदा को यह मलवा कई गुना बढ़ा सकता है । नीति घाटी पूर्व में इसी तरह की आपदाओं की गवाह रही है । इसी साल फरवरी माह की आपदा को बीते अभी 9 माह ही बीते हैं । जिसमें 200 से अधिक लोगों ने प्राण गंवाए ।
भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य अतुल सती ने इस स्थान का दौरा करने के बाद कहा कि यह परिघटना किसी भी दिन बड़ा रूप ले सकती है । नदी में डंप किया जा रहा मलवा बड़ी तबाही का कारण बन सकता है । अतुल स्ति ने सरकार से इस पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग करते हुए इसके लिए दोषी जिम्मेदार इकाइयों व लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की । वन विभाग जो कि इस सबकी देखरेख के लिए जिम्मेदार है की लापरवाही पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए ।