चमोली :भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग लाता गांव के पास अचानक भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। इस घटना से एक दर्जन से ज़्यादा गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। लाता गांव के पास पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे पूरा मार्ग मलबे से पट गया है मार्ग के शुक्रवार तक खुलने की उम्मीद है, सड़क बादित होने से
सूकी भलागांव, तोलमा,सुराई थोटा,फागती,लोंग,जुमा,जेलम, द्रोणागरी,कागा,गरपक,मलारी
कोषा,कैलाश पुर, मेहर गांव
फरक्या,बम्पा, गमसाली,नीती
भापकुण्ड आदि
” जिला पंचायत आयुषी बुटोला का कहना है की कम्पनी की लगातार ला परवाही अवैध विस्पॉट के कारण घाटी को जोड़ने वाला सड़क के हाल बेहाल हो चुके है अनेको क्षेत्र मे सड़क धस रहा है.कम्पनी की नाकामी देखने को मिल रही है”