Home उत्तराखंड जयकंडी में जल भराव से हो रहे नुकसान के समाधान के लिए...

जयकंडी में जल भराव से हो रहे नुकसान के समाधान के लिए ग्रामीण पहुचे जिलाधिकारी कार्यालय

16
0

चमोली: जयकंडी कालेश्वर में बारिस के पानी से गुरुराम रामराय स्कूल और प्राथमिक विद्यालय में जल भराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर पहुचे ओर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
बरसात का मौसम आते ही पहाड़ में समस्याओं का अंबार लग जाता है, कर्णप्रयाग विधानसभा के जयकंडी का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी कार्यलय पहुँचे। उन्होंने जिलाप्रशासन को अवगत करवाया की चारधाम परियोजना दमे एनएच द्वारा बड़ी लापरवाही की गई है जिसका खामियाजा आज ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा। 1 दर्जन से अधिक परिवार खतरे किं जद में आ गए है।
ग्राम प्रधान सोनी देवी ने बताया कि बार बार शासन प्रशासन से गुहार लगा रे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।
वही समाजिक कार्यकर्ता कैलाश खंडूरी ने बताया कि अगर मामले में कोई करवाई नही की गई तो राष्ट्रीय पर चककजाम। करने को मजबूर होंगे।
इस दौरान सुनीता देवी,सोबती देवी,लक्ष्मी देवी, आरती देवी,प्रतिमा देवी, पूनम देवी,अनीता देवी आदि मौजूद रहे