Home उत्तराखंड महाकवि कालीदास की जयंती पर संगोष्ठी पर आयोजित

महाकवि कालीदास की जयंती पर संगोष्ठी पर आयोजित

35
0

गोपेश्वर। महाकवि कालीदास जयंती सप्ताह के अंतर्गत उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा सोमवार को ऑन लाइन विद्वत संगोष्ठी आयोजित की गई। ष्महाकवि.कालिदासस्य जन्मभूःष् विषय पर हुई इस संगोष्ठी में संस्कृताचार्यों ने निर्धारित विषय पर महत्वपूर्ण तर्क देकर विषय के विमर्श को रुचिकर और महत्वपूर्ण बनाया । इस आन लाइन विद्वत संगोष्ठी में चारधाम यात्रा मार्ग के साथ ही संस्कृत नगरी हरिद्वार व ऋषिकेश तथा संस्कृत ग्रामों में जगह.जगह संस्कृत भाषा में अंकित पटल स्थापित करने और संस्कृत भाषा के प्रचार.प्रसार पर जोर दिया।
संगोष्ठी के आयोजन की जानकारी देते हुये संस्कृत भाषा विद डाक्टर आशुतोष ने बताया कि इस संगोष्ठी के
मुख्य वक्ता संस्कृत महाविद्यालय कविल्ठा में पूर्व प्रधानाचार्य सुरेशानंद गौड़ ने कहा कि कालीदास की जन्मस्थली कविल्ठा का प्रचार प्रसार और विकास होना चाहिए। संयोजक पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि के प्रवक्ता डाण् मधुसूधन सती ने संस्कृत भाषा के संरक्षण व प्रचार.प्रसार पर जोर दिया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रवक्ता ऋषिराम बहुगुणा ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए सभी विद्घानजनों और संस्कृत प्रेमियों को आगे आना चाहिए। डाण् नरेंद्र पांडे ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थापित होने वाले साइन बोर्ड पर हिंदी के साथ ही संस्कृत भाषा का उपयोग होना चाहिए। संस्कृत नगरी और संस्कृत गांवों का विकास हो। इस मौके पर कैलाश देवली,राकेश कुमार शर्मा गिरीश चंद्र तिवारी, मोलाराम भट्ट, मधुसूधन सती, रोशन गौड़, कमला गोस्वामी, डाण् निधि छावड़ा, आचार्य गणेश फोन्दणी, डाण् नवीन जसोला, संतोष प्रकाश, कुलदीप मैंदोली, मोहन जोशी, आशा भट्ट, तनु नेगी, आचार्य विशाल प्रसाद भट्ट, भगत प्रसाद आदि मौजूद थे।