Home उत्तराखंड संस्कृति कसस्टर फेडरेशन कर्णप्रयाग के आउटलेट सेण्टर का कर्णप्रयाग विधायक ने...

संस्कृति कसस्टर फेडरेशन कर्णप्रयाग के आउटलेट सेण्टर का कर्णप्रयाग विधायक ने किया शुभारम्भ

18
0

कर्णप्रयागः कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियान ने संस्कृति कसस्टर फेडरेशन कर्णप्रयाग के आउलेट सेण्टर का उदघाटन किया। सोमवार को कर्णप्रयाग स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा स्वरोजगार करने हेतु स्थानीय उत्पादों के विपणन हेतु आउटलेट खोला गया जिसका उदघाटन करते हुए कर्णप्रयाग विधान अनिल नौटियायल ने कहा कि पहाड से पलायन का मूल कारण स्वरोजगार और शिक्षा है हर व्यक्ति सरकारी नौकरी तक सीमित रहना चाहता है लेकिन जब वह अपने गांव जनपद से बाहर जाता है तो वहां पर भी निजी संस्थानों में कार्य कर रहा है जबकि पहाड में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं उन्होंने खुशी जताते हुए बताया कि आज हमारे पहाड की महिलाएं स्वावलंबी हो रही है और स्वरोजगार के क्षेत्र में बढचढ कर हिस्सा लेकर अपनी आजिविका चला रही है। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मैखूरी, क्लस्टर प्रबन्धक प्रशांत सूरी, कान्ता रावत आदि मौजूद रहे।