Home उत्तराखंड आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर कर्णप्रयाग आयोजित किया गया पथ संचलन

आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर कर्णप्रयाग आयोजित किया गया पथ संचलन

6
0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है किसी के तहत विजयदशमी उत्सव करणप्रयाग में भी धूमधाम से मनाया गया और शस्त्र पूजन किया गया
नगर के देवटोली क्षेत्र से शुरू हुए पद संचलन का मुख्य बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में समापन हुआ किस पर्व प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य डॉ राकेश भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण होने की गरिमा में गाथा को धूमधाम से मना रहा है किसी भी संगठन के लिए 100 वर्ष की यात्रा करना बहुत कठिन है बावजूद इसके सॉन्ग ने समय-समय पर तमाम अनुभवों के साथ राष्ट्रहित में समाज हित में जो काम किया उसी का परिणाम है कि संघ निरंतर बढ़ता चला गया और अब संघ संगठन के साथ-साथ देश के नागरिकों से पांच परिवर्तन के हवन के साथ आने वाले वर्षों में काम करेगा इस अवसर पर नगर संघ चालक बेजीलाल सहने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम में जिला कार्यवाह विष्णु दत्त भट्ट जिला प्रचारक पीयूष जी नगर विस्तारक अभिषेक, नगर करवा दिनेश कुनियाल समेत दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे