Home उत्तराखंड हेलंग उर्गम मार्ग पर हादसा होते होते टला, बाल बची जान

हेलंग उर्गम मार्ग पर हादसा होते होते टला, बाल बची जान

74
0

चमोली: जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग उर्गम मोटरमार्ग पर एक बड़ा हादसा होने।से टल गया जब छेत्र में पुल निर्माण हेतु सामग्री ले जा रहा ट्रक सड़क की बदहाल स्थिति के चलते आगे का पूरा हिस्सा उठ गया।
ग्राम प्रधान अनूप नेगी ने बताया कि विगत लंबे समय से ग्रामीण सड़क पर जान जोखिम।में डालकर सफर करने को मजबूर है, हालांकि अब विभाग द्वारा कार्य शुरू करने की प्रक्रिया जारी की गई है, लेकिन वर्तमान में हालात बहुत ही खतरनाक हैं, जिसमें लोड ओर बड़े वाहनों की आवाजाही चुनोतिपूर्ण है।

Previous articleघर वहीं है जहां दिल है”, इस प्रकार के अभिनव प्रयासों से युवाओ को मिलती है प्रेरणा-रेखा आर्या
Next articleआपदा प्रभावित क्षेत्रों में जमीन, मकानों की दरारों में ठहराव आया:प्रशाशन