Home उत्तराखंड खचड़ा नाला उफान पर बना आफत

खचड़ा नाला उफान पर बना आफत

8
0

जोशिमठ :मानसून की पहली बारिश का कहर चमोली में दिखा। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के समीप खचडा नाला अचानक उफान पर आ गया जिससे नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है नेशनल हाईवे को सुरक्षा की दृष्टि से बंद करना पड़ा आनन-फानन में मौके पर बनाए गए नए पुल से आवागमन शुरू करना पड़ा। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। जिसके बाद नदियां सड़क पर ही बहने लगी है। शाम 6 बजे मार्ग सुचारु kiya गया मार्ग में फंसे श्रद्धालुओ ने राहत की सांस ली हालाँकि जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ne बताया की प्रशासन ने हर सम्भव तयारी की है

Previous articleयात्रियों से भरा वाहन खाई में 4गम्भीर 7हुए चोटिल
Next articleबकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस ने की गोष्टी