
नंदानगर आपदा के ज़ख्म इतने गहरे है कि आज भी लोगो के आंसू थम नहीं रहे हैं, बेघर हुए परिवारों के लिए के दोबारा से जीवन को पटरी पर लाने के लिए बड़ा संघर्ष करना पढ़ रहा है, हर दिन मलबे की ढेर में दबे अपने सपनो को देखकर हर आँख नम हो रही है
इस बीच समाजिक संगठनों से जुड़े लोग मदद करते हुए सहारा बन रहे हैं सोमवार को महेशचंद्र तिवारी द रुद्राक्ष ए हिमालयन रेट्रीट ऋषिकेश टिहरी ने कुंत्री लगा फाली में 11परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किये एवं सेरा धुरमा कुंतरि और नंदानगर के सभी प्रभावित 100 परिवारों वो कंबल वितरित किये बरमासा के राहुल कोटियाल, कार्यकम समन्वयक भरत सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र रावत सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश डाइना माइट मैंडोली के सहयोग से आपदा प्रभावितो तक राहत सामग्री वितरित की गई इस दौरान सौरभ कठेत रमेश रावत, प्रकाश नेगी,नवीन,संदीप के द्वारा पीड़ित परिवारों तक राहत पहुंचाई गई