Home उत्तराखंड लासी रांगतोंली लासी सरतोली सड़क पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर...

लासी रांगतोंली लासी सरतोली सड़क पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल

180
0

चमोली: दशोली ब्लॉक के चमोली रांगतोली लासी सरतोली सड़क सुधारीकरण एवम डामरीकरण की गुणवत्ता पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाये हैं।
इन दिनों प्रधामंत्री सड़क योजना विभाग द्वारा चमोली लासी सरतोली सड़क और लगभग 6 करोड़ की लाग से सड़क सुधारीकरण, डामरीकरण के साथ खालपेरा भू धंसाव पर ट्रीटमेंट का कार्य चल रहा है, डामरीकरण एवम सुधारीकरण ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सवाल खड़े किये। स्थानीय निवासी सुभाष खत्री ने बताया कि यह सड़क दशोली ब्लॉक के आधे दर्जन से अधिक गांवो जिसमे हरमनी रंगतोंली
लासी लस्यारी मजोठी, नवा सेंमडुंगरा, मेड ठेली सरतोली भतिज्ञला को जोड़ती है। 10हजार से अधिक जनसंख्या इस सड़क से लाभान्वित हो रही है, सड़क सुधारीकरण ओर सरकार ने करोड़ो रूपये खर्च तो किये है लेकिन सड़क पर गुणवत्ता के साथ कार्य नही हो रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क और करोड़ो खर्च होने के बाद भी अगर सड़क की स्थिति में सुधार नही होता है तो ऐसे में सरकारी पैसे का दुरुपयोग सही नही है।

ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी चमोली सन्दीप तिवारी ने उप जिलाधिकारी चमोली के नेतृत्व में एक टीम गठित की, टीम ने मौके ओर जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।