Home उत्तराखंड प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा 2024का राशिसं जनपद चमोली ने विरोध...

प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा 2024का राशिसं जनपद चमोली ने विरोध करते हुए विज्ञापन की जलाई प्रतियां

7
0

चमोली: प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा 2024का राशिसं जनपद चमोली द्वारा विरोध कर विज्ञापन की प्रतियां जलाईं गई। जनपद मंत्री प्रकाश चौहान ने बताया कि
राशिसं प्रान्तीय कार्यकारिणी उत्तराखंड के आह्वान पर प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा विज्ञापन 2024 की प्रतियों का दहन किया गया। लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा प्रधानाचार्य के 692 पदों पर विभागीय भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है जिसका राशि संगठन विरोध कर रहा है। उसी विरोध के क्रम में आज जनपद चमोली के सभी 9 विकासखंडों में विज्ञापन की प्रतियों का दहन किया गया!राशिसं जनपद चमोली प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती नियमावली 2022 का विरोध करता है।यह नियमावली एकतरफा,अन्यायपूर्ण एवं शिक्षकों को मौलिक अधिकारों का हनन करती है यह संविधान के अनुच्छेद14 के विरूद्ध है। मनमानी नियमावली बनाकर विभाग मे कार्यरत 85 फीसदी शिक्षकों को इस चयन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।संगठन इस नियमावली को चैलेंज करने हेतु हाईकोर्ट मे है जिस पर पहली सुनवाई हो चुकी है दूसरी सुनवाई 2 मई 2024 को हैं। विज्ञापन के विधिक परीक्षण हेतु संगठन पुनः हाईकोर्ट जा रहा है।किसी भी शिक्षक के हितों के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाऐगा।आज के इस कार्यक्रम में जनपद कार्यकारिणी चमोली के पदाधिकारी सहित सम्पूर्ण विकासखंडों के पदाधिकारी एवं आम शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला अद्ययक्ष प्रदीप भण्डारी जनपद स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।