Home सोशल एलडीआरएफ पहुंची आपदा प्रभावितों की मदद को, जरुरी चीजें कराई मुहैया

एलडीआरएफ पहुंची आपदा प्रभावितों की मदद को, जरुरी चीजें कराई मुहैया

30
0
आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री देते एलडीआरएफ के स्वयं सेवी।
आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री देते एलडीआरएफ के स्वयं सेवी।

गोपेश्वर। हर बार की तरह एक बार फिर एलडीआरएफ गोपेश्वर की टीम ने बैरागना गांव के कमलपुर तोक में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद को हाथ बढाया है। टीम की ओर से ग्रामीणों को जहां दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराई गई। वहीं खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि एलडीआरएफ गोपेश्वर के युवाओं की ओर से आपदा प्रभावितों की मदद के लिये बनाया गया स्वयं सेवी संगठन है। संगठन की ओर से नगरवासियों के सहयोग से आपदा प्रभावितों की मदद के लिये वर्ष 2019 से लागातार कार्य किया जा रहा है। जिसे देखते हुए अब जिले के घाट ब्लॉक मुख्यालय पर भी युवाओं की ओर से एलडीआरएफएफ घाट का गठन कर लिया गया है। इस मौके पर विकास, विक्रांत, अनु पुरोहित, रोहित पुरोहित, सुरेंद्र रावत, विपिन कंडारी, प्रकाश नेगी और सूर्य पुरोहित आदि मौजूद थे।