Home सोशल अमृत गंगा पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, गोपेश्वर में पानी की आपूर्ति ठप

अमृत गंगा पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, गोपेश्वर में पानी की आपूर्ति ठप

21
0
गोपेश्वर के वैतरणी में पानी भरने के लिये जुटी भीड़।

प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगा रहे उपभोक्ता, स्रोतों पर जुट रही भीड़
गोपेश्वर। नगर को सप्लाई हो रही अमृत गंगा पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से गोपेश्वर नगर क्षेत्र में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। ऐसे में यहां पेयजल उपभोक्ता पानी की आपूर्ति के लिये प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। वहीं प्राकृतिक जल स्रोतों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है।

गोपेश्वर के वैतरणी में पानी भरने के लिये जुटी भीड़।

बीते सोमवार की रात्रि मंडल क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से देवलधार गांव के समीप गोपेश्वर नगर को सप्लाई हो रही पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद मंगलवार से यहां जल निगम के कर्मचारियों की ओर से पेयजल लाइन का सुधारीकरण किया जा रहा है। लेकिन दो दिनों बाद भी पेयजल लाइन दुरुस्त न होने से गोपेश्वर में पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। ऐसे में गोपेश्वर के पैट्रोल पम्प, पूल्ड हाउस कॉलोनी, हास्पीटल कॉलोनी, मुख्य बाजार, सुभाषनगर, बसन्त बिहार, हल्दापानी, कोठियालसैंण आदि क्षेत्रों में पेयजल उपभोक्ता अब पानी की आपूर्ति के लिये प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं। हालांकि जल संस्थान की ओर से सड़क के नजदीक वाले क्षेत्रों में टैंकरों की मदद से पानी की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन सड़क से अधिक दूरी वाले उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति के लिये दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

 

गोपेश्वर में पानी की सप्लाई के लिये संचालित अमृत गंगा पेयजल योजना की भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है। कर्मचारियों द्वारा लाइन के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही लाइन का सुधारीकरण कर गोपेश्वर में पेयजल आपूर्ति सुचारु करवा दी जाएगी।
प्रवीण सैनी, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान गोपेश्वर।