चमोली:बदरीनाथ विधान सभा उपचुनाव से भाजपा कांग्रेस के दावेदारों की गहमागहमी जारी है वहीं इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में वामदल भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं
सीपीआई की ओर से पूर्व में विधान सभा चुनाव लड चुके वर्तमान में गोपेश्वर व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद जोशी और जोशीमठ आपदा संघर्ष समिति के संरक्षक अतुल सती का नाम चर्चा में हैं विनोद जोशी का कहना है कि भाजपा कांग्रेस के साथ हर चुनाव में सीपीआई का मत प्रतशित अन्य दलों की तुलना में बेहतर रहा है जिस कारण से इण्डिया गठबंधन को बदरीनाथ उपचुनाव में वामदलों के प्रत्याशी पर विश्वास जताना चाहिए।
बदरीनाथ विधान सभा में 2002 से 2022 तक के विधान सभा चुनावों में सीपाआई के कौन प्रत्याशी मैदान में रहे और कितना मत मिला
2002 भरत सिंह 3043
2007 अतुल सती 366
2012 आनंद सिंह राणा 4681
2017 भरत कुंवर 2381
2022 विनोद जोशी 781
देखने वाली बाद होगी कि इण्डिया गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी को मैदान में उतारती है या फिर वामदलों की मांग को पूरा करते हुए सर्वमान्य प्रत्याशी पर एक जुटता दिखाती है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.