Home राजनीति पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी ने देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने ...

पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी ने देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने रखी मांग

19
0

गंगोत्री के पूर्व विधायक और देवस्थानम बोर्ड के सदस्य रहे स्वर्गीय गोपाल रावत की धर्मपत्नी श्रीमती शांति रावत ने मुख्यमंत्री से देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने की मांग की है । उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि जन भावनाओं के अनुरूप देवस्थानम पर बोर्ड पर पुनर्विचार किया जाए ।
प्रेस को जारी बयान में पूर्व विधायक की पत्नी श्रीमती शांति रावत ने कहा कि चारों धामों के तीर्थ पुरोहित पिछले लंबे समय से देवस्थानम पर पुनर्विचार की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि जन भावनाओं का सम्मान करते हुए देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए ।
चारों धामों की तीर्थ पुरोहित ,पुजारियों एवं इन मंदिरों से जुड़े Rहकहकूकधारियों ने श्रीमती शांति रावत द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया है । गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष व महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल यमुनोत्री तिरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल केदारनाथ महासभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने श्रीमती रावत का आभार व्यक्त किया है ।
विदित हो कि स्वर्गीय गोपाल रावत गंगोत्री से विधायक होने के साथ ही देवस्थानम बोर्ड के सदस्य भी थे।