Home उत्तराखंड मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का विरोध, स्थानीय व केदार सभा...

मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का विरोध, स्थानीय व केदार सभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

439
0

केदारनाथ-

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के विरोध में उतरी केदार सभा,नही हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।केदार सभा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बद्रीकेदार मंदिर समिति के अध्य्क्ष हेमंत द्विवेदी को कपाट बंद होने से पहले ही हटाने की मांग रखी है ,साथ उन्होने कहा है कि यदी इस बात को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया तो अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा ।

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से आज ये बड़ी खबर आ रही है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के खिलाफ अब केदार सभा व तीर्थ पुरोहित खुलकर विरोध में आ आए हैं।

मंदिर से जुड़ी परंपराओं से छेड़ छाड़ का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों का कहना है अध्यक्ष द्विवेदी मंदिर की परंपराओं और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं तथा धाम की व्यवस्थाओं में मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर से जुड़ी पारंपरिक व्यवस्थाओं में बिना हक हकूक धारियों की सलाह के बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय पुजारियों और सेवायतों में गहरी नाराजगी है।

केदार सभा के प्रतिनिधियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि हेमंत द्विवेदी को तत्काल उनके पद से नहीं हटाया गया, तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। सभा का कहना है कि उन्होंने प्रशासन और सरकार को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है, लेकिन यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन के तहत केदारनाथ धाम में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

जहां एक ओर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति पूरे चारधाम की व्यवस्थाओं का संचालन करती है, और समिति अध्यक्ष का पद धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं दूसरी ओर केदार सभा भी धार्मिक आधार पर जानी मानी संस्था है व इसमें पूजा पाठ व परम्पराओं व मान्यताओं से जूड़ी परम्परा के लोग हैं पिछले कई समय से आंदोलनों से जूझ रही प्रदेश सरकार के लिये ये एक बड़ा सर दर्द बन सकता हे सरकार समय रहते यदि इस विवाद का समाधान नहीं निकलता है तो आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है अब सरकार व प्रशासन का रूख तय करेगा कि आने वाले दिनों में केदारनाथ में पूजा पाठ के साथ आंदोलन नारे गूंजते का कोई हल निकाला जायेगा