Home उत्तराखंड चतुर्थ केदार रूद्रनाथ में हुई तोडफोड मामले में सोमवार को होगी महापंचात

चतुर्थ केदार रूद्रनाथ में हुई तोडफोड मामले में सोमवार को होगी महापंचात

34
0

चमोलीः चुतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ मंदिर में हुई तोडफोड और चोरी मामले के खुलासे को लेकर हकहकूधारी और पुजारियों ने स्थानीय लोगों के साथ भगवान रूद्रनाथ की शीतकालीन गददी स्थल पर एक महापंचायत की अपील की है।
पिछले दिनों भगवान रूद्रनाथ में केदारनाथ वन विभाग के गश्ती दल की सूचना और फोटाग्राफस मिलने के बाद मंदिर के मुख्य द्वारा और धर्मशालाओं पर तोड फोड और चोरी करने का प्रयास किया गया जिसकी सूचना मिलने पर पुजारी और हकहकूक धारियों में भारी आक्रेाश नजर आ रही है। मामले में कार्यवाही के लिए केदारनाथ वन प्रभाग और जिला प्रशासन के खिलाप लोगों की नाराजगी साफ नजर आ रही है। रूद्रनाथ के हकहकूधारियों ने रूद्रनाथ में हुई इस घटना में कार्यवाही की मांग और भविष्य में सुरक्षा को लेकर एक महापंचायत की अपील की है। जानकारी के अनुसार महापंचायत गोपीनाथ मंदिर परिसर में सोमवार केा 10 बजे बुलाई गई है।, मुख्य पुजारी हरीश भटट ने बताया कि भगवान रूद्रनाथ में यह पांचवी घटना है लेकिन किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया है उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र में केदारनाथ वन प्रभाग नियम कानून औैर चाक चौबंध व्यस्थाओ की बात करता है वहां पर इस तरह की घटनाओे को अंजाम कौन दे रहा है इस पर शीघ्र खुलासा होना चाहिए। इस दौरान वेदप्रकाश भटट, नरेश भटट, सुनील तिवाडी, महेन्द्र तिवाडी, जनार्दन तिवाडी, आदि मौजूद रहे।