Home उत्तराखंड यहाँ बादल फटा कई घर खतरे में

यहाँ बादल फटा कई घर खतरे में

25
0

उत्तराखंड: चमोली जिले की नीति घाटी में बादल फटने से तमक गांव में भारी नुकसान हुआ है. बुधवार देर रात करीब 12 बजे हुई इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
​तमक गांव में तबाही
​बादल फटने से तमक गांव में एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे परिवार बेघर हो गया है. इसके साथ ही, सेब के बगीचों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की आजीविका पर संकट आ गया है.
​गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. गांव के नीचे भारी कटाव हुआ है, जिससे नदी का बहाव तेज हो गया है और जमीन का बड़ा हिस्सा बह गया है.
​स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है और राहत बचाव कार्य शुरू किया जा रहा है. यह घटना एक बार फिर पहाड़ों में मौसम की अनिश्चितता और उससे होने वाले खतरों की याद दिलाती है.