Home आलोचना प्राथमिक शिक्षक संग भर्ती कांउसलिंग स्थगित होने से अभ्यर्थी नाराज

प्राथमिक शिक्षक संग भर्ती कांउसलिंग स्थगित होने से अभ्यर्थी नाराज

21
0

गोपेश्वरः प्राथमिक शिक्षक भर्ती कांउसलिंग के लिये चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रदेश के दूर दराज से आये अभ्यर्थियों को हताश और निराश होना पड़ा । जब उन्हे मालूम चला कि कांउसलिंग स्थगित हो गयी । अचानक कांउसलिंग स्थगित होने की सूचना से नाराज अभ्यर्थियों ने कहा कांउसलिंग बिना किसी पूर्व सूचना के स्थगित कर दी गई है । जो अभ्यर्थियों के साथ घोर अन्याय और अब्यवहारिक है । दूसरी ओर जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नरेश हल्दयानी ने कहा कांउसलिंग स्थगित होने की सूचना सभी सूचना माध्यमों , समाचार पत्र और पोर्टल पर प्रेषित कर दी गई थी ।अल्मोडा़ से आयी अभ्यर्थी प्रगति मिश्रा ने कहा कांउसलिंग सूची में नाम होने के बाबजूद भी हमारी कांउसलिंग नहीं की गई। इस अवसर दूर दराज इलाकों से आये अभ्यर्थी पंकज , काजल , सपना , अविनाश सिंह ने कहा बेरोजगारी और आर्थिक परेशानी से जूझते परिवार के बीच योग्यता के बाबजूद किसी तरह कांउसलिंग के लिये आये । पर बिना किसी पूर्व सूचना के कांउसलिंग स्थगित होने से हम सभी अभ्यर्थी हताश निराश हैं। आन्दोलन की विवशता है ।