Home उत्तराखंड भालू ने किया हमला,कई महिलाएं घायल, दहशत में लोग

भालू ने किया हमला,कई महिलाएं घायल, दहशत में लोग

93
0

चमोली: जनपद चमोली के नंदा नगर विकासखंड के ल्वाणी गांव में भालू ने हमला करते हुए कई महिलाओं को घायल कर दिया जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है
पूरा नंदा नगर इस समय आपदा की मार से त्रस्त है, कई लोगों ने अपने इस आपदा में खो दिए हैं और कई लोग बेघर होकर दर दर के ठोकरे खा रहे हैं, नंदा नगर की दूरस्थ गांव ल्वाणी में भालू की हमले की घटना सामने आई है स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि रात के समय बीच गांव में भालू ने कई महिलाओं पर हमला बोल दिया, घायल महिलाओं ने किसी तरह चिल्लाकर अपनी जान बचाई, गांव के बीचो-बीच भालू के इस हमले ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है लोगों का कहना है कि जंगली जानवर जंगलों में अगर हमला बोलते हैं तो यह बात समझ आती है लेकिन आवासीय भवनों के आसपास जंगली जानवर अगर इस तरह से रहेंगे तो लोग उनके डर से अपनी सुरक्षा को देखते हुए गांव छोड़ने को भी मजबूर हो सकते हैं ऐसे में उन्होंने मांग की है कि वन विभाग शीघ्र अति शीघ्र जाकर लोगों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई करें।
स्थानीय निवासी कृपाल सिंह ने बताया की बीना देवी wo अवतार सिँह,पूजा देवी wo उदय सिंह,
सांवली देवी wo सोहन सिंह,
तुलसी देवी wo बलवंत सिंह
उन्होंने बताया की वन विभाग के उच्च अधिकारियो को मामले की जानकारी दी है और समाधान की कार्यवाही करने को कहा गया हैं।