Home धर्म संस्कृति भगवान नारायण का अपनी माता मातामूर्ति से मिलन

भगवान नारायण का अपनी माता मातामूर्ति से मिलन

48
0

बदरीनाथः बामनद्वादशी के पर्व पर बैकुंठ बद्री विशाल में माता मूर्ति मेले का आयोजन किया गया रूकोविड गाइड लाइन के कारण ।संख्या में लोग शामिल हुए

उच्च न्यायालय द्वारा शर्तों के अनुसार चार धाम यात्रा शुरू किए जाने के बाद पूरे बद्रीधाम क्षेत्र में लोगों में खासा उत्साह है हर वर्ष होने वाले माता मूर्ति मेले के आयोजन में बद्रीनाथ धाम में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान नारायण के अपनी माता मूर्ति से मिलन के इस पल के साक्षी बने मान्यताओं के अनुसार सतयुग से ही धर्म क्षेत्र में नारायण का जन्म हुआ था और नर नारायण द्वारा माता मूर्ति से जो कहा जाता है कि वे लोक कल्याण के लिए इस धरती पर आए हुए हैं तो इस पर माता मूर्ति अपने बच्चों से मिलने के लिए दुखी होती हैं ऐसे में नारायण भगवान अपनी माता मूर्ति को बताते हैं कि वर्ष भर में एक दिन वे उनसे मिलने आएंगे और तब से वर्तमान समय तक इस धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मंदिर समिति के बाद देवस्थानम बोर्ड के पदाधिकारी और माना बामणी गांव के साथ-साथ बद्रीनाथ में रहने वाले हक हकूक धारी व्यापारी आइटीबीपी सेना के जवान इस मेले में प्रत्यक्ष रूप से हिस्सेदारी करते हैं