*द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी की चलविग्रह डोली मदमहेश्वर प्रस्थान हुई।*
*• 24 मई को खुलेंगे श्री मदमहेश्वर भगवान के कपाट।*
पंचकेदार में प्रसिद्ध द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी की चलविग्रह डोली आज प्रात: शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से अपने धाम श्री मदमहेश्वर हेतु प्रस्थान हुई। आज प्रथम पड़ाव श्री राकेश्वरी मंदिर रांसी पहु़ंचेगी कल 23 मई को गोंडार गांव तथा 24 मई को प्रात: मदमहेश्ववर पहुंचेगी तथा 24 मई को दिन में श्री मदमहेश्वर जी के कपाट खुलेंगे।
भगवान मदमहेश्वर जी की डोली 20 मई को सभामंडप में आ गयी थी तथा इसी दिन भगवान को नये अनाज का भोग लगाया गया।
*आज डोली मंगलचोरी तक पैदल पहुंची यहां पहु़चकर रावल जी ने डोली पूजा अर्चना की तथा धाम के लिए विदा किया। रांसी तक डोली वाहन रथ से प्रस्थान कर रही है।*
इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन किया गया।बोर्ड