Home उत्तराखंड मैड ठेली गांव की विकास सम्बन्धी योजनाओं को लेकर खुली बैठक में...

मैड ठेली गांव की विकास सम्बन्धी योजनाओं को लेकर खुली बैठक में हुई चर्चा

51
1

चमोली: दशोली ब्लॉक के मैड ठेली गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया, गांव से सम्बंधित विकास योजनाओं पर चर्चा की गई और इस दौरान ग ग्रामीणों ने विकास योजनाओं सम्बन्धी का प्रस्ताव रखे। जिले के दशोली विकास खंड के मैड ठेली गांव में खुली बैठक ग्राम प्रधान व जीपीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बुधवार को ग्राम प्रधान मैड ठेली रोशन चंद्र द्वारा बैठक का शुभांरंभ ईश्वर की वंदना कराकर की गई। बैठक की कार्रवाई को आगे बढाते हुए ग्राम प्रधान रोशन चंद्र व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बलबीर लाल द्वारा सभी लाभार्थियों को आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, कृषि संबंध तथा मनरेगा कार्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मौके पर बीडीसी सदस्य राहुल रावत, ग्राम रोजगार सेवक प्रमवरी नेगी, जेई कुलदीप मलासी, महेंद्र कुमार, यशंवत सिंह, सोहन सिंह रावत,सोहन सिंह प्रेम सिंह बलबीर सिंह रावत, रोजेंद्र सिंह रावत, किशोर सिंह रावत, विवेक सिंह, हिम्मत सिंह, नरेंद्र सिंह, कमला देवी, धीरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, नारायण सिंह, ज्ञान सिंह, अब्बल सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन—-

Comments are closed.