कर्णप्रयाग: गुमशुदा नाबालिक बालिका को पुलिस टीम द्वारा बनबसा (नेपाल बॉर्डर) से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी गई कि *उसकी नाबालिक लड़की घर से विद्यालय के लिए निकली तथा वापस घर नहीं लौटी, काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नही चल पा रहा है । जिस सम्बन्ध में कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा उक्त मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। गुमशुदा बालिका की ढूँढ खोज हेतु उप0नि0 सुधा बिष्ट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी तथा सर्विलांस शाखा के अथक प्रयासों के फलस्वरुप *विगत 02 माह से गुमशुदा बालिका को बनबसा नेपाल बॉर्डर* से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपनी बालिका को सकुशल वापस पाकर परिजन खुशी से भावुक हो गए,उन्होंने चमोली पुलिस का हार्दिक आभार प्रकट किया।