Home उत्तराखंड भालू के हमले में गंभीर जख्मी शिक्षक,बाल-बाल बचे।

भालू के हमले में गंभीर जख्मी शिक्षक,बाल-बाल बचे।

33
0

चमोली: जंगली हिंसक जानवरों और मानवों के बीच आए दिन संघर्ष आम बात हो गई है। जिसमें मानव को ही हानि उठानी पड़ रही है।

शासन-प्रशासन और वन महकमा कभी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं देते कि वन्य जीव और मानवों के टकराहटों को किस तरह बचाव करने की रणनीति पर काम किए जायें,यही कारण है कि दोनों वर्गों को ही अपनी जानें तक गंवानी पड़ती है।

ताज़ा वाकया थराली विकासखंड के सोल पट्टी के डुंग्री गांव का है।सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे अपने स्कूल जाते समय एक शिक्षक भीम सिंह को सोल डुंग्री और गोपटारा के जंगल में घात लगाए भालू ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।शिक्षक ने बताया कि उन्होंने बड़ी हिम्मत से भालू से संघर्ष करके अपनी जान बचाई है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुंग्री में तैनात शिक्षक भीम सिंह को शिक्षकों के टोटे के चलते पास के विद्यालय गोपटारा में एटैच किया गया है।जिस कारण उन्हें रोज डुंग्री गांव से पैदल जंगल के रास्ते अटेच वाले विद्यालय आना जाना पड़ता है। उनके ऊपर हुए भालू के हमले से प्राथमिक शिक्षक संघ विद्यालय प्रशासन से काफी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि यह सरासर विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ है। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश चंद्र कहते हैं कि यदि शिक्षक भीम सिंह अपने ही मूल तैनाती के विद्यालय में रहते तो आज उनपर ऐसा जानलेवा हमला नहीं हुआ होता।

जख्मी शिक्षक को उनके साथी शिक्षक और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेकर आए जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। शिक्षक को भालू ने काफी जख्मी किया हुआ है।

बाइट— सुरेश चंद्र।
अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ।