Home उत्तराखंड भूस्खलन की चपेट में आये 2 लोग लापता, रेस्क़यु जारी

भूस्खलन की चपेट में आये 2 लोग लापता, रेस्क़यु जारी

25
1

उत्तराखंड | चमोली जिले के नातें के डूंगरी गांव में बीती रात भूस्खलन की घटना के बाद से दो लोगों के लापता होने की खबर है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी:

पिछले दिनों हुई बारिस के चलते मंगलवार रात कर्णप्रयाग तहसील के डूंगरी गांव भूस्खलन की चपेट में दो लोग आ गए जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन को दी गयी,
लापता दोनों लोगो की तलाश जारी है।

ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह ने बताया कि गाँव मे भरत सिंह नेगी ओर बीरेन्द्र सिंह नेगी मलबे में लापता हैं जिसकी सूचना जिला अधिकारी को दी गयी है। प्रशांसन एसडीआरएफ ओर तहसील प्रशासन लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं।

Comments are closed.