Home ब्यक्ति विशेष MS Dhoni के इंटरनेशनल करियर पर डीन जोंस हैरान करने वाली राय,...

MS Dhoni के इंटरनेशनल करियर पर डीन जोंस हैरान करने वाली राय, पूछा- टीम इंडिया का फिनिशर कौन है..

39
0

डीन जोंस ने कहा कि इस वक्त टीम इंडिया में फिनिशर कौन है साथ ही उन्होंने Dhoni के क्रिकेट करियर पर भी बड़ी अहम बातें कहीं।

विशेष :  MS Dhoni के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को लेकर भारतीय क्रिकेट के पास भी कोई ठोस जानकारी नहीं है। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस का मानना है कि एम एस धौनी को जो ब्रेक मिला है वो उनके लिए काफी अच्छा है और इससे उन्हें नेशनल टीम में वापसी करने में मदद मिलेगी। धौनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान तो हैं ही साथ ही साथ उनकी मौजूदगी और बेहतरीन गाइडेंस की वजह से भारतीय युवा क्रिकेटर्स को मैदान पर काफी मदद मिलती है।

वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद धौनी ने भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है साथ ही वो लगातार टीम में चयन के लिए भी उपबल्ध नहीं हैं। यही नहीं धौनी ने भी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को लेकर कोई कमेंट अब तक नहीं किया है। हालांकि वो आइपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं जो पहले 29 मार्च से खेला जाना था, पर अब आइपीेएल 2020 यूएई में 18 सितंबर से खेला जाएगा।

डीन जोंस ने कहा कि आइपीएल 2020 धौनी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। उनके मुताबिक अगर धौनी इस सीजन में संघर्ष करते नजर आए तो वो पक्का नेशनल टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन अगर वो इस लीग में अपना पुराना जलवा दिखा गए तो इससे उनके नेशनल टीम में वापसी की संभावना बढ़ जाएगी। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि इस वक्त ऐसा लग रहा है कि भारतीय सेलेक्टर्स केएल राहुल व रिषभ पंत के साथ जाएंगे, लेकिन अगर उनका आइपीएल अच्छा रहा तो उनके लिए मौका रहेगा।

उन्होंने कहा कि धौनी के लिए ये ब्रेक अच्छा है, लेकिन जब आपकी उम्र ज्यादा हो जाती है तो ब्रेक से वापस आना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि धौनी सुपरस्टार हैं और वो महान बल्लेबाज हैं। मुझे हमेशा ऐसा लगा है कि महान खिलाड़ी आपको वो करने देता है जो आप करना चाहते हैं, इस समय सब केएल राहुल और रिषभ पंत की ओर झुके हुए हैं। भारत की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि आपका फिनिशर कौन है। हार्दिक पांड्या-हां, वो सिर्फ नीचे आपके संतुलन के लिए आते हैं।