*नैनीसैंण में आयोजित शिविर में क्षेत्र के 515 लाभार्थियों ने
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर राज्य में संचालित जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चमोली के नंदासैंण में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद के 23 विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत वर्तमान तक 26 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा चुका है,शिविरों में कुल 9 हजार 396 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। जिनमें जिला प्रशासन को 2 हजार 315 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 1 हजार 707 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। वहीं विभिन्न विभागों की ओर से 1 हजार 192 आवेदनों के सापेक्ष प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही 2 हजार 696 ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।
मंगलवार को नैनीसैंण में आयोजित शिविर में क्षेत्र के 515 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से 55 शिकायतें दर्ज की गई। जिनका उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। वहीं विभिन्न विभागों की ओर से 45 ग्रामीणों को प्रमाण पत्र जारी किए। साथ ही विभागों की ओर से 52 ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।
इस मौके पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के साथ सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद थे।








