जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद के जनजातीय क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा जनजागरूकता शिविर
जनजातीय क्षेत्र गमशाली दुम्फूधार में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर 11 अक्टूबर को
चमोली :जनपद चमोली के जनजातीय क्षेत्र में आयोजित होगा बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर।माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार नालसा (जनजातीय अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन) योजना, 2015 के अंतर्गत दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे ग्राम गमशाली के दुम्फूधार में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने बताया कि यह शिविर माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होगा। शिविर में आम जनमानस को विधिक जानकारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उपस्थित लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों तक विधिक साक्षरता पहुँचाना और समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।