Home उत्तराखंड जोशीमठ पहुचे हिंदी सिनेमा के नायक नाना पाटेकर

जोशीमठ पहुचे हिंदी सिनेमा के नायक नाना पाटेकर

10
0

जोशीमठ: हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार नाना पाटेकर इंजनों चमोली जिले के विश्व प्रसिद्ध और क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं जानकारी के अनुसार इन दिनों नाना पाटेकर और उनकी पूरी टीम एक हिंदी फिल्म के फिल्मांकन के लिए विश्व प्रसिद्ध ऑली पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने औली, जोशीमठ के साथ आसपास की धार्मिक ओर प्राकृतिक महत्व के बारे में जाना।
वही फ़िल्म के कुछ दृश्य यहां फिल्माए जाने के बारे में बताया। टीम ने बताया कि उतराखण्ड में अपार सम्भावनाये हैं।
प्राकृतिक संसाधनों का आपार भंडार है जहां चारो तरफ सुंदरता ही सुंदरता है।

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के अतुल सती का कहना है कि विश्व प्रसिद्ध औली में देश विदेश से हर साल लाखों पर्यटक यहां पहुंचता है लेकिन जिस सड़क से पर्यटक यहां पहुंचता है उस सड़क की बदहाल स्थिति बनी हुई है शासन और प्रशासन को स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों ने भी शिकायतें की लेकिन सरकारों ने कभी भी इस पर्यटक स्थल तक सड़क की स्थिति ठीक करने की जहमत नहीं उठाई । ऐसे में यहां की प्राकृतिक सुंदरता और यहां की धार्मिक महत्ता के लिए भले ही लोग यहां पहुंचते हैं लेकिन इन स्थलों तक पहुंचने और यहां की मूल व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सरकार हमेशा ही संवेदनहीन रही है जिसका खामियाजा कई बार खाने लोगों के साथ हाथ पर्यटकों को दुर्घटनाग्रस्त होकर भुगतना पड़ता है

Previous articleएसपी डीएम ने ली सड़क सुरक्षा सप्ताह की मासिक बैठक।
Next articleगढ़वाल सांसद ने ली दिशा की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश