Home उत्तराखंड जनता इण्टर कॉलेज हरमनी में एनसीसी जूनियर डिवीजन का शुभारम्भ, हर वर्ष...

जनता इण्टर कॉलेज हरमनी में एनसीसी जूनियर डिवीजन का शुभारम्भ, हर वर्ष 25 कैडट होंगे तैयार

21
0

चमोलीः दशेाली ब्लॉक के फस्वार्ण जनता इण्टर कॉेलेज हरमनी में एनसीसी जूनियर डिविजन का बालक बालिका वर्ग को विधिवित स्वीकृति ओर शुभारम्भ हो गया।जिसमें स्कूल में 25 एनसीसी कैडेट स्वीकृत हैं, एनसीसी डिविजन की शुरूवात होने पर शिक्षकों, छात्रों के साथ अभिभावकों ने खुशी जताई

दशोली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों के छात्र-छात्रओं के लिए फस्वार्ण फाट जनता इण्टर कॉलेज हरमनी अध्ययन का मुख्य केन्द्र है, लासी, हरमनी, लस्यारी, रांगतोली, पोल, मजोठी, सेमडुगरा, नवा बच्चों के लिए शिक्षा हेतु सुविधाजनक हैं, विद्यालय प्रबन्धन द्वारा विगत लम्बे समय से जनता इण्टर कॉलेज हरमनी में एनसीसी डिविजन के लिए आवेदन किया था, विद्यालय की मांग छात्रों के हित को देखते हुए कर्नल दीपेन्द्र सिंह ने विधिवत शुरूवात की और बच्चों को एनसीसी से बच्चों के भविष्य को लेकर किस तरह से लाभ मिलेगा इस बारे में विस्तृत जानकारी दी, कर्नल दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि फरस्वाणफाट जनता इण्टर कॉलेज के लिए 25 एनसीसी कैडेट जूनियर डिवीजन के लिए स्वीकृत किये गये हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चो को सम्बोधित करते हए कहा कि एनसीसी अनुशासन सिखाती है अनुशासन आम जिन्दगी में होना आवश्यक है जिसके जीवन में अनुशासन होगा वह हमेशा सफल होगा।


वहीं विद्याायल प्रबन्धन ने बताया कि क्षेत्र के बच्चों के लिए आज के युग के अनुशासन जिस तहर से प्रतिस्पर्द्धाएं बढती जा रही है उसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए एनसीसी डिविजन की शुरूवात होना एक सपने जैसा है ओर विद्यालय प्रशासन हमेशा से ही छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना के साथ एनसीसी कैडेट को अनुशासन के साथ आगे बढायेेंगे। एनसीसी डिविजन खुलने से विद्यालय का अनुशासन और बेहतर होगा। कार्यक्रम का संचालन जीएस फरस्वाण द्वारा किया गयां

इस मौके पर प्राधानाचार्य एचएस फरस्वाण, खीम सिंह खत्री, राम किशोर सिंह, आरएस फरस्वाण, पी पुरोहित, सुनील सिंह, सुरेश, रमेश, प्रभा तोपाल, अलका रावत, अनीता टमटा, अनीता, जगत सिंह,