देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में स्टेट लेवल नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन (एनसीओआरडी) की चौथी बैठक में प्रतिभाग करते हुए कहा कि यदि राज्य में ड्रग्स माफिया को जड़ से समाप्त करने के लिए कानून लाने की जरूरत पड़ी तो वह भी लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने राज्य में नशे की सप्लाई चेन तोड़ने हेतु पुलिस को नशे का व्यापार करने वाले अपराधियों व ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई के निर्देश दिए व वर्ल्ड एन्टी ड्रग्स डे पर प्रदेशभर के युवाओं के एन्टी ड्रग ई प्लेज के आंकड़े को 55300 से बढ़ाकर नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य दिया है। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि राज्य में नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना, संचालन, उपचार एवं चिकित्सकों की व्यवस्था हेतु स्पष्ट गाइडलाइन एवं वर्किंग प्लान को जल्द से जल्द कार्यान्वित करने में आ रही बाधाओं के समाधान हेतु उनसे सीधा सम्पर्क किया जाए। मुख्यमंत्री ने एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स को मजबूत करने की भी बात की। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि 2025 तक ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लक्ष्य को पूरा करने हेतु अधिकारियों को मात्र बैठकों तक सीमित न रहकर कार्यो कों धरातल पर उतारने के लिए ऑनरशिप लेने की कार्य संस्कृति विकसित करनी होगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.