चमोली :उत्तराखंड: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए, भाजपा कार्यकर्ता पूरे देश में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) सुधारों के लाभ जनता तक पहुंचा रहे हैं। इस क्रम में चमोली जिले में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी ने जीएसटी 2.0 सुधारों को ‘सेवा पखवाड़ा’ का प्रमुख हिस्सा बताते हुए इसके फायदों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए जीएसटी की 28% स्लैब को समाप्त कर इसे 18% कर दिया है, जबकि कई वस्तुओं पर कर दर को 12% से घटाकर 5% किया गया है।
जीएसटी सुधारों के प्रमुख लाभ, जैसा कि मंत्री नेगी ने बताया
स्लैब सरलीकरण: पुरानी चार स्लैब संरचना (5%, 12%, 18%, 28%) को अब मुख्य रूप से दो स्लैब (5% और 18%) में बदल दिया गया है। लग्जरी और सिन गुड्स (जैसे तंबाकू, शराब) पर 40% की नई दर लागू होगी। इससे कर प्रणाली सरल और उपभोक्ता-अनुकूल बनी है।
उपभोक्ताओं को राहत: 28% स्लैब वाली 90% से अधिक वस्तुएं (जैसे टीवी, एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, सीमेंट, छोटी कारें, मोटरसाइकिलें) अब 18% पर आएंगी। इससे एक छोटी कार खरीदने पर ₹70,000 तक की बचत हो सकती है, जबकि किराने का बिल 13% सस्ता पड़ेगा।
किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: ट्रैक्टर (1800cc तक) पर जीएसटी 12-18% से घटाकर 5% किया गया, जिससे किसानों को ₹40,000 तक की बचत होगी। कृषि उपकरण, बीज, उर्वरक जैसी वस्तुओं पर भी कर राहत दी गई है।
महिलाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र: स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी छूट दी गई है। दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, बाल तेल अब 5% स्लैब में आ गई हैं, जो महिलाओं के घरेलू बजट को राहत देंगी।
एमएसएमई और व्यापारियों को लाभ: 200 से अधिक वस्तुओं पर दरें कम होने से छोटे व्यवसायों की लागत घटेगी। स्टेशनरी को टैक्स-फ्री करने से शिक्षा क्षेत्र मजबूत होगा।
पीएम मोदी का ‘जन्मदिवस तोहफा’:
मंत्री नेगी ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर जीएसटी दरों में ये परिवर्तन किसानों, महिलाओं और आम जनता को ‘तोहफा’ के रूप में दिए हैं। उन्होंने कहा, “यह सुधार ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का रूप ले चुके हैं, जो नवरात्रि और दिवाली से पहले आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है।” पीएम मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस भाषण में इन सुधारों की घोषणा की थी, जो 22 सितंबर से लागू हो चुके हैं। 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक (3 सितंबर) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन्हें मंजूरी दी।
भाजपा की जनसंपर्क अभियान:
सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इन लाभों की जानकारी दे रहे हैं। मंत्री नेगी ने कहा, “यह सुधार गरीब, मध्यम वर्ग, किसान और महिलाओं को सशक्त बनाएंगे, तथा भारत को $5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर ले जाएंगे।” उन्होंने विपक्ष के आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि ये बदलाव राज्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, बल्कि राजस्व संतुलन से सभी का भला होगा, इस दौरान भाजपा जिला अध्य्क्ष गजपाल बर्तवाल, जिला महामंत्री विनोद कनवासी, पूर्व महामंत्री कुलदीप वर्मा, प्रकाश बर्तवाल, पवन राठौर, दशोली मंडल अध्य्क्ष बीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.