Home उत्तराखंड नगर पंचायत नन्दप्रयाग ने निराश्रितों को आश्रय देने की मुहिम की शुरू

नगर पंचायत नन्दप्रयाग ने निराश्रितों को आश्रय देने की मुहिम की शुरू

26
0

भारत सरकार के स्वच्छता सर्वे मे पूरे देश मे पहला स्थान पा कर प्रधानमंत्री मोदो से पुरस्कार पाने वाली नगर पंचायत नन्द प्रयाग के खाते मे एक और उपलब्धि जुड गयी है ।
रैन बसैरो के अलावा अब नगर पंचायत नन्द प्रयाग अपने संसाधनों से निराश्रित व्यक्तियो के लिये आवास उपलब्ध कराने का कार्यक्रम चला रही है । प्रदेश भर की नगर पंचायतो मे ये पहली नगर पंचायत होगी जो इस तरह का कार्यक्रम चलायेगी।

इसी के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने नन्द प्रयाग ने एक निराश्रित व्यक्ति को घर की चाबी सौपी । अध्यक्ष ने बताया की इस अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड मे एक एक आवास बनाया जायेगा और आवास विहीन निराश्रित लोगो चिन्हित कर उनको को आवास उपलब्ध कराया जायेगा । उन्होने कहा की इस तरह के असाह लोगो की ठंड मे परेशानी नही होने से और भी दिक्कते बढ जाती है ओर इन्ही सब परेशानियों को देखते हुये ये ये एक पहल की गयी है