Home उत्तराखंड NHM के तहत लगे स्वास्थ्य कर्मी हाथ मे काली पट्टी बांधकर...

NHM के तहत लगे स्वास्थ्य कर्मी हाथ मे काली पट्टी बांधकर जता रहे विरोध

18
0

थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस समय कुल 16 स्वास्थ्यकर्मी अपना विरोध जता रहे हैं जिनमे से 13 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और 3 z सिक्योरिटी के तहत लगे हुए हैं इन स्वास्थ्य कर्मियों में आशा प्रोग्रामर से लेकर स्टाफ नर्स और एक्सरे टेक्नीशियन तक शामिल हैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 मई तक nhm के स्वास्थ्य कर्मी आधी ड्यूटी कर रहे हैं और उस समय मे भी वे बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं लेकिन 31 मई तक कोई हल न निकलने की सूरत में nhm के तहत लगे स्वास्थ्यकर्मी 1 जून से होम आइसोलेशन में चले जायेंगे ऐसी सूरत में स्वास्थ्य महकमे का कोरोना सैम्पलिंग से लेकर वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हो सकता है और इसी के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में भी प्रभाव पड़ने के पूरे आसार बने हुए हैं
Nhm के स्वास्थ्य कर्मी जहाँ वेतन विसंगति और सेवा नियमावली को लागू करने सहित 9 सूत्रीय मांग पर अड़े है वहीं z सिक्योरिटी के तहत लगे कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन ही नही मिला है ऐसे में इन स्वास्थ्यकर्मियों के ऊपर आर्थिक संकट के साथ साथ अपने परिवार का भरण पोषण करने की जिम्मेदारी पर भी संकट आ पड़ा है nhm और z सिक्योरिटी के तहत लगे स्वास्थ्यकर्मियों ने भी दो टूक सरकार को चेताते हुए कहा कि वे अब अपनी मांगों से पीछे हटने वाले नही इस अवसर पर शिवम जोशी,डॉ हेम चन्द्र,डॉ योगिता,सुनील रावत,अनूप बिष्ट,प्रवेंद्र नेगी,गीता नेगी,रविन्द्र गुर्जर,दिनेश बिष्ट,रितुराज सिंह,गुरप्रीत कौर,किरन,राकेश लाल मौजूद रहे