Home देश- विदेश दुखद:एवलांच की चपेट में आये एनआईएम के प्रशिक्षु, 10 शव बरामद

दुखद:एवलांच की चपेट में आये एनआईएम के प्रशिक्षु, 10 शव बरामद

37
0

उत्तराखंड : उत्तरकाशी से जो खबर आ रही है, वह दिल दहलाने वाली है। यहां एनआईएम के बेसिक और एडवांस कोर्स करने गए देशभर के करीब 29 से ज्यादा प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों की जान खतरे में है। एवलांच की चपेट में आने से 10 मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं। बाकी लापता की खोजबीन जारी है। एनआईएम के प्रिंसिपल ने अभी तक 10 शवों को बरामद करने की बात कही है। अभी सर्च एंड रेस्क्यू चल रहा है। इधर, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर बेहद दुख जाहिर किया है। राज्य आपदा प्राधिकरण अनुसार नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी के पर्वतारोहण प्रशिक्षण ले रहे 29 व्यक्ति भागीरथी नदी की एक सहायक नदी दीनगाड़ क्षेत्र में डोकराणी बामक ग्लेशियर में हिमस्खलन से मुसीबत में फंस गए थे। यहां एवलांच की दरारों में हिमस्खल से द्रौपदी के डांडा की तरफ वाले ग्लेशियर में हुआ है। इस दौरान एनआईएम के दो पर्वतारोहण कोर्स बेसिक और एडवांस के 122 प्रशिक्षुओं के अलावा 25 एनआईएम अधिकारी कथित तौर पर वहां मौजूद थे। अधिकारियों का कहना है कि हिमस्खलन ने एडवांस पर्वतारोहण कोर्स के (44 प्रशिक्षुओं और 09 प्रशिक्षकों) के व्यक्तियों को चपेट में लिया है।