Home उत्तराखंड डीएम ने 18 किमी पैदल दूरी पर स्थित दुमक कलगोट छेत्र का...

डीएम ने 18 किमी पैदल दूरी पर स्थित दुमक कलगोट छेत्र का किया भर्मण

48
0

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को 18 किलोमीटर की दुर्गम खडी चढाई पैदल तय करते हुए जिले के सबसे दूरस्थ गांव डुमक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुदूरवर्ती गांव किमाणा, कलगोठ और डुमक में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के दूरस्थ क्षेत्र कलगोठ,डुमक गांव पहुंचने पर ग्रामीण खासे उत्साहित नजर आए। उन्होंने डीएम का फूल मालाओं भव्य स्वागत करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।