Home उत्तराखंड हंस मैराथन का आयोजन, निशा और मोहित ने मारी बाजी

हंस मैराथन का आयोजन, निशा और मोहित ने मारी बाजी

9
0

हंस फाउंडेशन की ओर से माता मंगला जी की जन्मोत्सव पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बालक और बालिका वर्ग में हंस ओपन मैराथन का आयोजन किया गया।गोपेश्वर खेल मैदान में आयोजित मैराथन का शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ,मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉक्टर ललित नारायण मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह और वॉक रेस चेम्पियन परमजीत सिंह द्वारा हरी झंडी देकर किया गया, यह दौड स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से होते हुए घिंघराण बस अड्डे तक आयोजित की गई।वहीं बालिका वर्ग की दौड़ स्पोर्ट स्टेडियम गोपेश्वर से रौली गांव तक की गई।मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में 140 युवाओं ने भाग लिया।बालिका वर्ग में 240 बालिकाओ ने प्रतिभाग किया बालक वर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के रोहित राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,दिगंबर सिंह पीजी कॉलेज गोपेश्वर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,तृतीय स्थान रविंदर पीजी कॉलेज गोपेश्वर ने हासिल किया वहीं बालिका वर्ग में नंदा वैली पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की छात्रा निशा प्रथम रही। नैना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर की चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजेता प्रतिभागियों को प्रथम 3100 नगद,2100 द्वितीय,1100 तृतीय और ट्रॉफ़िया विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिमरनजीत कौर और नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान नए पुरस्कार देकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कहा कि गोपेश्वर शहर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इस तरह के आयोजन से यहां के प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए एक मंच मिलता है इसके माध्यम से हमारे युवाओं के प्रतिभाएं निकलेगी और देश-विदेश में नाम रोशन करेंगे कार्यक्रम आयोजक मंडल में लक्ष्मण राणा ,सुरेंद्र रावत अंकोला पुरोहित,संतोष सती तेजू रावत सूर्य पुरोहित मनोज बिष्ट संजय कुमार संतोष सती मनवर सिंह दीपक बिष्ट संदीप मनोज ,दीपक ,गणेश संदीप सिंह आदि मौजूद।