Home उत्तराखंड जिलाधिकारी और मूल-पुस्तैनी हक-हकूकधारियों के बीच नहीं निकला कोई ठोस निर्णय, 27...

जिलाधिकारी और मूल-पुस्तैनी हक-हकूकधारियों के बीच नहीं निकला कोई ठोस निर्णय, 27 को होगा चक्का जाम संगठन का फैसला

6
0

ज्योतिर्मठ निवासी स्वाभिमान संगठन के आह्वान पर 27 सितंबर को चक्का जाम और बाजार बंद का ऐलान किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा जिला अधिकारी संदीप तिवारी के साथ हुई वार्ता में नगर क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य, मुआवजा भुगतान, स्थानीय लोगों की भूमि के मुल्य निर्धारित न होने, पहाड़ी शैली में बने पुस्तैनी घर के मूल्य तय न होने, भवनों पर लगाए गए स्लैब सिस्टम हटाने की मांग को लेकर संगठन का प्रदर्शन जारी रहेगा। मूल निवासी स्वाभिमान संगठन संगठन के सचिव समीर डिमरी , व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष चंडी प्रसाद बहुगुणा ने बताया कि बाजार बंद का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा 27 को सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, चक्का जाम और बाजार बंद करने के साथ ही दूसरे दिन से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने कहा है कि एक महीने में नगर क्षेत्र में होने वाले सुरक्षात्मक कार्यों के बारे में सभी लोगों को जानकारी दी जाएगी तब तक नगर वासी धरना प्रदर्शन करते रहेंगे सरकार की ओर से सकारात्मक पहल होने पर ही नगर वासी अपने आंदोलन को वापस लेने के फैसले पर विचार करेंगे।