Home उत्तराखंड परीक्षा नही तो फीस नही – एनएसयूआई

परीक्षा नही तो फीस नही – एनएसयूआई

9
0

गोपेश्वर में कुलपति के मुर्दाबाद के लगाए नारे, परिसर में मुस्तैद रही पुलिस
छात्र नेताओं को उठा कर थाना लाई पुलिस

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर परिसर में छात्र-छात्राओं ने स्नातक प्रथम वर्ष व फाइनल सेमेस्टर की बिना परीक्षा की फिस लेने पर एनएसयूआई से जुडे कार्यकताओं और छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। स्नातक प्रथम वर्ष, तृतीय वर्ष और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दिए बिना परीक्षा फीस लेने पर एनएसयूआई छात्र संगठन में उबाल है। छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की ओर से परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई, महाविद्यालय परिसर में पुलिस ने मोर्चा संभाला।

सोमवार को महाविद्यालय गोपेश्वर परिसर में छात्रों ने फिस माफ की मांग न पुरी होने पर छात्रों और महाविद्यालय परिसर के बीच माहोल गर्मा गया। जिसपर महाविद्यालय की ओर से पुलिस बल का सहारा लेना पडा। छात्रों ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण महाविद्यालय में परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई हैं। लेकिन विवि परिसर द्वारा छात्रों से सेमेस्टर फीस जमा करवाई गई है। छात्रों ने मांग पूरी न होने पर कुुलपति का कडा विरोध जताया है। इस मौके पर पूर्व विवि प्रतिनिधि विपिन्न फरस्वार्ण, सुमित असवाल, प्रियांशु बिष्ट, नितिन, रोहित फरस्वण आदि मौजूद थे।