Home उत्तराखंड रोड नही तो वोट नही सड़को पर उतरे लोग

रोड नही तो वोट नही सड़को पर उतरे लोग

40
0

उत्तरकाशी – 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों ने सरकार को चेताना शुरू कर दिया है। जनपद उत्तरकाशी में आज ग्रामीणो ने पर्यटक स्थल को जाने वाली सड़क की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया है। असीगंगा घाटी के सैकड़ों ग्रामीणो ने जिला डीएम कार्यालय पहुँचे और ढोल नगाड़ों के साथ  जमकर शाशन प्रसासन के खिलाफ प्रदर्शन किया ।

 

ग्रामीणो आक्रोशित होते हुए कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के खिलाफ भी जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणो ने कहा कि मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर पर्यटक स्थल गंगोरी डोडीताल मोटर मार्ग  के हाल बदहाल है  ग्रामीणो के कई बार चक्कर मारने के बाद भी हालात जस के तस है। ग्रामीणो ने चेतावनी दी कि जल्द इस मोटरमार्ग मार्ग का सुधारीकरण कार्य जल्द शुरू नही होता है

 

तो पूरी घाटी 2022 चुनाव का बहिष्कार के साथ नेताओ का बहिष्कार भी करेगी। ग्रामीण ने कहा कि विभाग 9सालों से एक ही ठेकेदार को कार्य दे रहा है। ठेकेदार को   ब्लैक लिस्टेड करने  के बाद भी कार्य दिया जा रहा है जो निंदनीय है।ग्रामीणो ने जल्द गंगोरी डोडीताल मोटर मार्ग,संगमचट्टी सेकू मोटर मार्ग, गंगोरी उत्तरों मोटरमार्ग, चिवा नाल्ड मोटर मार्ग की सुधारीकरण को मांग की है साथ कहा रोड नही तो वोट नही।