Home उत्तराखंड अब यहां फटा बादल,कई मकान मलबे में जमीदोज, कुछ लोग लापता

अब यहां फटा बादल,कई मकान मलबे में जमीदोज, कुछ लोग लापता

325
0

चमोली: जनपद चमोली में मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया भारी बारिश का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ है जनपद के नंदा नगर में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हो गया है जहां पर कुंतरी गांव में कई घर मलबे की चपेट में आगये हैं कुछ लोगों का अभी पता नहीं चल पा रहा है स्थानीय लोग और नंदा नगर थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं लेकिन हालात इतने भयावह हैं कि वहां पर प्रशासन के टीम को पहुंचने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोगों से जो बात हुई है वह घरों में फंसे हुए हैं और कुछ लोग लापता भी बताये जा रहे हैं हालांकि अभी अंधेरा होने के चलते उन सभी लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिला प्रशासन की टीम भी मुख्यालय से नंदा नगर के लिए रवाना हो गई हैं लगातार बारिश के चलते लोगों को नुकसान बढ़ता ही जा रहा है और जैसे-जैसे प्रशासन की टीम और स्थानीय लोगों से बात होती है तो चीज स्पष्ट होगी कि कितने लोग लापता हैं और किस तरह से लोगों को नुकसान हुआ है।

स्थानीय निवासी नंदन सिँह रावत ने बताया की कुंत्री के गाँव में कई घर मलबे में दब गए है लोगो का कुछ पता नहीं चल पा रहा है उन्होंने बताया की कुछ लोगो से फोन पर बात हुई जो घरो में फंसे है

जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया की नदानगर के कुंत्री में बादल फटने की घटना की जानकारी मिली, नुकसान ओर जन हानि की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, एसडीआरएफ मौके के लिए रवाना, जेसीबी मशीने ओर प्रशासन रवाना हो गया है