Home उत्तराखंड अमृत गंगा पेयजल योजना पर फिल्टर ने लगाए जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों...

अमृत गंगा पेयजल योजना पर फिल्टर ने लगाए जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने निगम कार्यालय में की तालाबंदी

34
0

गोपेश्वर: जिला मुख्यालय गोपेश्वर को पेयजल आपूर्ति करने वाली अमृत गंगा पेयजल योजना पर फिल्टर न लगाए जाने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने निगम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की नगर पालिका परिषद नवल भट्ट और प्रियंका बिष्ट ने पेयजल निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बताते हुए कहा कि नगर क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जन भावनाओं को देखते हुए फिल्टर के लिए पूरी राशि स्वीकृत कर ली गई है लेकिन निगम कर्मचारियों की लेटलतीफी के चलते आज भी अमृत गंगा पेयजल योजना पर फिल्टर टैंक का प्रयोग नहीं किया जा रहा है जिसके चलते नगर में लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है इससे कई तरह की बीमारियों को भी जन्म मिल रहा है इस दौरान सती ,उपेंद्र,विपिन कण्डारी आदि मौजूद रहे।