Home उत्तराखंड अब इस अधिकारी ने डीएम से बोला झूठ, हुई बड़ी कार्रवाई

अब इस अधिकारी ने डीएम से बोला झूठ, हुई बड़ी कार्रवाई

933
0

चमोली: लोकनिर्माण विभाग में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण किया जिसमे जेई ने बोला झूठ, 5 बाबू नदारद मिले,
जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने के दिये आदेश। जिलाधिकारी चमोली सन्दीप तिवारी जनता की समस्याओं हर समस्या को गम्भीरता से लेते हुए समाधान करने में जुटे है वहीं जनपद में कुछ विभागों के कर्मचारी झूठ बोलकर अपनी जिम्दारियों से भागकर उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
जिला अधिकारी ने बताया कि टीएचडीसी ने जैसाल गांव को सड़क स्व जोड़ने के लिए लगभग 4 करोड़ की राशि स्वीकृत की है ग्रामीण लगातार सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुचे रहे हैं, जिसके समाधान के लिए प्रांतीय खण्ड गोपेश्वर में जानकारी ली गयी जहां पर अधिशासी अभियन्ता छुट्टी पर है, सहायक अभियंता आशीष थपलियाल को समस्या के समाधान को लेकर बताया गया जिस पर उनके द्वारा अपनी लोकेशन जोशीमठ बताई गई लेकिन वास्तविक स्थित पर जानकारी जुटाई गई तो अभियन्ता की असल लोकेशन रामनगर मिली , जिसके बाद प्रशासन द्वारा लोकनिर्माण विभाग की उपस्थिति पंजिका के जांच की जिसमे 5 अन्य बाबू अनुपस्थिति पाए गए, इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए जिलाधिकारी चमोली ने 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए ।