Home उत्तराखंड रैम रिप्लेसमेन्ट योजना के तहत भेड़ पालकों दिए जाएंगे उन्नत नस्ल के...

रैम रिप्लेसमेन्ट योजना के तहत भेड़ पालकों दिए जाएंगे उन्नत नस्ल के मेरिनो मेढ़े

43
0

चमोली: उत्तराखंड भेड़ एवम ऊन विकास बोर्ड द्वारा संचालित रैम रिप्लेसमेंट योजना अंतर्गत उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉक्टर पंकज जोशी द्वारा जनपद चमोली के भेड़ पालकों को योजना की जानकारी दी।


योजना अंतर्गत जनपद के भेड़ पालकों से उनके प्रजनन योग्य मेढ़े लेकर उन्हें उन्नत नस्ल के मेरिनो मेढ़े निःशुल्क वितरित किए जायेंगे। ताकि स्थानीय भेड़ों की नस्ल सुधारी जा सके।
पशुपालन विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा नस्ल सुधार हेतु विगत वर्ष ऑस्ट्रेलिया से मेरिनो प्रजाति के मेढे लाए गए थे।इन मेढों द्वारा उत्पन्न संतति मे से अब भेड़पालकों को नस्ल सुधार हेतु मेढे दिए जायेंगे।

योजना के प्रथम चरण में डॉक्टर जोशी के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र पीपलकोटी डॉक्टर पूजा, पशु चिकित्सा अधिकारी जोशीमठ डॉक्टर रवीन्द्र राणा तथा पशु चिकित्सा अधिकारी भेड़ विकास डॉक्टर मेघा द्वारा विकास खंड जोशीमठ के दूरस्थ क्षेत्र मलारी तक भ्रमण किया गया।
वर्तमान में जनपद के भेड़ पालक अपनी भेड़ों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों बुग्यालों में ले जा रहे है जो अभी मलारी तथा निकट के डेरों तक पहुंचे हैं। ग्रीष्मकालीन प्रवास हेतु इन बुग्यालों में पौष्टिक आहार भेड़ों को प्राप्त होता है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉक्टर प्रलयंकर नाथ द्वारा बताया गया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चमोली के नेतृत्व में एक टीम को भेड़ों के माइग्रेटरी रूट पर भेजा गया था। टीम द्वारा 29 मेढ़ो का चयन किया गया है।

भेड़ विकास समिति के सचिव श्री रमेश चंद्र सिंह फरस्वान ने बताया कि योजना हेतु पशु पालन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 12 भेड़पालकों के 29 मेढ़ों का चयन किया है। सभी भेड़ पालकों को योजना का अच्छा लाभ प्राप्त होगा। इससे भेड़ों की ऊन की गुणवत्ता में काफी सुधार आएगा।

 

पशुपालन विभाग चमोली की इस टीम द्वारा इन दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर भेड़पालकों के मेढे चयनित किए। तथा माह जून के तीसरे सप्ताह में माननीय पशुपालन मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा इन भेड़ पालकों को उन्नत नस्ल के मेरिनो मेढे वितरित किए जायेंगे।